मुजफ्फरनगर ।
फेडरेशन ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज द्वारा आई0जी0मेरठ जोन फेडरेशन एक औद्योगिक संगठन है जो लगभग 200 इकाईयों का प्रतिनिधित्व करता है। इस क्रम में आपको अवगत कराना है कि मुजफ्फरनगर में पिछले एक सप्ताह के अन्दर हमारी कई सदस्य इकाईयों में जैसे कि पेपर मिल में आगजनी की लगभग दर्जनों घटनायें घटित हो गयी है। जिस कारण इकाईयों को करोड़ों रूपये की होंनि उठानी पड़ी है व जान माल की भी आशंका सदैव बनी रहती है।
मुजफ्फरनगर में मात्र एक ही फायर स्टेशन है जो शुरू से ही अत्यन्त ही भीड-भाड वाले क्षेत्र में है। साथ ही कोई मुख्य अग्निशमन अधिकारी नियुक्त नहीं है, केवल फायर आफिसर तैनात है जिस कारण मोनीटरिंग की कमी है जिससे इकाईयों में फायर पर काबू पाने में विलम्ब होता है जो गर्मी के मौसम में विकराल रूप ले लेती है। मुजफ्फरनगर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी की नियुक्ति अत्यन्त आवश्यक है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि फेडरेशन वर्ष 2017 से उद्योग बन्धु के माध्यम से एक फायर स्टेशन की लगातार मांग कर रही है। परन्तु अतिसंवेदनशील मुद्दा होने के बावजूद भी अभी तक एक अन्य फायर स्टेशन की स्वीकृति नहीं मिल पायी है। सुरक्षा की दृष्टि से वर्ष 2017 से लगातार समय-समय पर नये फायर स्टेशन की मांग की जा रही है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उद्योग व जनहित में शीघ्र ही मुजफ्फरनगर में नये फायर स्टेशन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी की नियुक्ति की जानी अति आवश्यक है। फेडरेशन आपसे अपेक्षा करती है कि इस ओर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें