मुजफ्फरनगर । नगरपालिका की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप ने कहा कि वह उनके ससुर पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के विकास के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगी और विकास के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा
शहर के प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र को उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखकर विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर पालिका की आय बढ़ाकर सफाई, पेयजल, जल निकासी और दूसरी आधारभूत सुविधाएं लोगों को आसानी से मुहैया कराने की रहेंगी। शहर का सुव्यवस्थित विकास कराया जाएगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभासद सीमा जैन, पारुल मित्तल, हिमांशु कौशिक, अमित पटपटिया, देवेश कौशिक, रूबी त्यागी, अमित पटपटिया, अमित शर्मा गुल्लू, बाबी सिंह, पूजा पाल, योगेश मित्तल, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, ममता बालियान, शिवम बालियान मुन्ना, नवनीत गुप्ता, नदीम खान, अन्नू कुरैशी, बिजेंद्र पाल, रजत धीमान, राखी पंवार, प्रियांक गुप्ता, प्रशांत चौधरी, प्रशांत गौतम, अर्जुन प्रजापति, राजेश देवी, बबली देवी, आदिल मलिक, मिथलेश प्रजापति, उम्रदराज, सतीश कुकरेजा, वाजिद अली समेत सभी नवनिर्वाचित सभासद मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें