मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुक्रताल में आयोजित जेष्ठ गंगा दशहरा मेले में चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रताल में आयोजित गंगा दशहरा मेले में आने वाले लोगों को चिकित्सा सुविधाएं आसानी से मिल सके जिसके लिए कारगिल स्मारक स्थल पर चिकित्सा शिविर लगाया गया है जिसमें चिकित्सा सेवाएं ,उपचार, परामर्श एवं दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी इस शिविर में चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे ।उन्होंने बताया भी इसके साथ ही मेले में 24 घंटे एंबुलेंस भी रहेगी, उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा मेले में समस्त मेला क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव, फागिंग आदि गतिविधियां भी कराई गई हैं, इसके साथ ही मेले में आने वाले लोगों को स्वस्थ स्वास्थ्य के प्रति जगजागरुकता भी प्रदान की जा रही हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें