गुरुवार, 18 मई 2023

दलित की हत्या में दो सगे भाईयों को उम्रकैद


मुजफ्फरनगर । दलित की सर पर हथौड़ा मारकर हत्या के मामले में आरोपी दो भाइयों अमित व सचिन को उम्र कैद और दस,दस हज़ार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 

गत 20 फरवरी 2016 को थाना नई मंडी के उग्रसेन विहार में मोबाइल की दुकान के निकट किसी बात पर कहा सुनी होने पर दलित सोनू सोनकर की सिरपर हथौड़े से वार कर हत्या के मामले में आरोपी भाई अमित व सचिन को उम्रकैद व दस ,दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति के ज़ज़ रजनीश कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एडीजी सी अनोद बालयान व वादि की ओर से पूर्व एड़ीजी सी मुज़म्मिल हुसैन अधिवक्ता ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत20 फरवरी 2016 को थाना नई मंडी इलाके के उग्रसेन विहार में मोबाइल ठीक करने गया सोनु सोंकर के साथ  कहासुनी पर सिर पर हथौड़ा मारने  पर गंभीर घायल होने के बाद अस्पताल में सोनू सोनकर की मौत हो गई थी। घटना पर मंगत राम ने मामला दर्ज कराया था। एम रहमान

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...