मुजफ्फरनगर। योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के संचालक स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि नौकरियों का लाभ लेने के लिए मुस्लिम समाज के लोग अपने नाम हिंदू रख रहे हैं। दिल्ली में हिंदू धोबी को अनूसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है, लेकिन मुस्लिम धोबी को नहीं। ऐसे में मुस्लिम अपने नाम हिंदू रखकर नौकरियों का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर शहर की अग्रवाल धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में यशवीर महाराज ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह को ऐसे करीब 60 लोगों की सूची भेजी गई है। मुस्लिम धोबी समाज के लोगों ने हिंदू धोबी समाज का प्रमाण पत्र बनवाकर दिल्ली पुलिस, डाक विभाग, बीएसएफ, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, असम राइफल्स, सीआरपीएफ और दमकल समेत अन्य विभागों में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल कर ली है।
वहीं, उन्होंने गृह मंत्री से मामले की सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी से जांच की मांग की गई है। आरोप लगाया कि हिंदू धोबी समाज के कोटे के साथ भी यह खिलवाड़ है। मामले की जांच कर आरेापियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
यशवीर महाराज ने गृह मंत्री को भेजी शिकायत में सोनीपत के दिल्ली पुलिस में कार्यरत रोहताश खत्री, पानीपत के अशोक खत्री, डीटीसी से सेवानिवृत्त बलवान, सीआरपीफ के अनिल, दिल्ली के बलवान, रोहतक के राज उर्फ राजवीर, हरियाणा पुलिस में कार्यरत जींद के सुनील, कर्मवीर, दयानंद और सोनीपत के सुरेश की शिकायत की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें