बुधवार, 24 मई 2023

बिजली गिरने से बच्चे की मौत

 


मुजफ्फरनगर। खतौली में  मकान की छत पर बैठे एक 10 वर्षीय बच्चे की आसमान से बिजली गिरने से मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में चीख पुकार मच गई। 

वाजिदपुर खुर्द निवासी किसान मुकेश की पत्नी भावना अपने बडे़ बेटे 10 वर्षीय आरव व छोटे बेटे के साथ गर्मी होने के कारण छत पर बैठी हुई थी। अचानक मौसम खराब होने के कारण तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। इसी के साथ तेज बिजली चमकी और आरव पर गिर गई। बिजली गिरने से आरव बेहोश हो गया। वहीं, चीख पुकार की आवाज पर आसपास के लोग जमा हो गए। बच्चे को खतौली में निजी चिकित्सक के यहां दिखाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरव की मौत से गांव में गम का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...