मंगलवार, 23 मई 2023

मुजफ्फरनगर पत्रकार की मौत के बाद पत्रकारों का पारा चढा, उपज मुजफ्फरनगर ने सौपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर । फीस में मात्र ₹100 कम होने पर डॉ. द्वारा इलाज ना दिए जाने के कारण पत्रकार की हुई दुखद मृत्यु से पत्रकारों में आक्रोश जारी, मुजफ्फरनगर में उत्तरप्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट जनपद मुज़फ्फ़रनगर इकाई ने प्रदर्शन करते हुए पत्रकार के लिए की न्याय की मांग की। 

शामली के दिवंगत पत्रकार अमित मोहन गुप्ता को न्याय दिलाने के लिए उत्तरप्रदेश एसोसिएशन ऑफ जॉर्नलिस्ट मुजफ्फरनगर के पत्रकारों ने भी पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई है, उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जनरलिस्ट के बैनर तले मुजफ्फरनगर जिला इकाई के जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल और जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा के नेतृत्व में है पत्रकार साथियों ने महावीर चौक कैंप कार्यालय से हाथों पर काली पट्टी बांधकर रोष जताते हुए पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे आपको बता दें कुछ दिन पूर्व शामली के news1 इंडिया के पत्रकार अमित गुप्ता को ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके तुरंत बाद उनके परिजन डॉक्टर के यहां दिखाने के लिए गए डॉक्टर की फीस में मात्र ₹100 कम होने के कारण डॉक्टर द्वारा तुरंत पत्रकार कोई इलाज नहीं मिल पाया जिसके लगभग आधे घंटे बाद पत्रकार की दुखद मृत्यु हो गई, इस घटना से सभी पत्रकार और समाजिक लोगों में काफी रोष उत्पन्न हुआ, जिस तरह से यह घटना हुई है उससे मानवीय संवेदनाएं चोटिल हुई है, तभी से डॉक्टर के विरुद्ध शामली के पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया और डॉक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की, उसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर उपज की जिला कार्यकारिणी कमेटी वह अन्य पत्रकार साथियों ने आज एकजुटता दिखाते हुए डॉक्टर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें ऐसे डॉक्टरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की जिनकी मानवीय संवेदनाएं खत्म हो चुकी है और पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग के साथ साथ परिजनों में से किसी एक को सरकारी नोकरी देने की मांग की गई , पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया, और उन्होंने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपना प्रदर्शन किया , उपज के जिला अध्यक्ष राजीव गोयल ने कहा कि यदि पत्रकार को न्याय नहीं मिलता है तो पूरे प्रदेश में उपज इसके विरोध में सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा, जिसकी पूर्णता जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी राजीव गोयल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि जो पत्रकार रात दिन भागदौड़ करते हुए सभी की आवाज बनकर सभी के मुद्दे उठाता है वहीं यदि पत्रकार को कोई समस्या होती है तो उसके लिए कौन आवाज उठाएगा उसी को लेकर आज पत्रकार समाज एकजुट होकर पत्रकार के लिए न्याय की मांग कर रहा है,

वैसे भी यदि पत्रकारों के साथ ही इस तरह से उत्पीड़न होगा तो आमजन के साथ यह लोग क्या करते होंगे इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं


इसलिए इस समय सबसे जरूरी है कि डॉ पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज हो ताकि फिर भविष्य में किसी के साथ पैसों के अभाव में इस तरह का हादसा ना हो पाए, हालांकि समाज में कुछ डॉक्टर ऐसी भी है जो पैसों को तवज्जो ना देकर मरीज की जान बचाने के लिए मेरे तत्पर रहते हैं हमारे समाज को ऐसे ही डॉक्टर की जरूरत है

प्रदर्शन करने वालों में डॉ अनुज अग्रवाल, भरत वीर ,शरद शर्मा रमेश बालियान, मुनफेत अली तोमर अमजद रजा, सुशील टांक, आशीष कुमार, सचिन गुप्ता , डॉ रविंदर सिंह, डॉ चौधरी, सचिन धवन, भाग्य शर्मा, सोनू वर्मा, विनोद वत्स, अमज़द बसेड़ा, कमल मित्तल, विपिन कुमार, नदीम त्यागी,अरविंद कुमार, संदीप कटारिया, आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...