मुजफ्फरनगर । जानसठ के पास गांव गढी से लापता युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव गांव के पास एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। हत्यारों ने पहचान छुपाने को मृतक के चेहरे को तेजाब डालकर जलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली जानसठ के गांव गढ़ी निवासी जावेद (30) पुत्र मेहंदी हसन रविवार को घर से लापता हो गया था। मंगलवार सुबह ग्रामीण खेत में पहुंचे, तो उन्हें गन्ने खेत में पड़ा हुआ एक शव दिखाई दिया।
शव को देखकर उन्होंने पुलिस को और गांव में इसकी सूचना दी। कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। शव की पहचान जावेद उर्फ भूरा पुत्र मेहंदी हसन के रूप में हुई। उसकी हत्या गला रेत कर की थी तथा उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे के ऊपर तेजाब डालकर जलाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें