गुरुवार, 18 मई 2023

सिपाही शाकिर हत्याकांड के चार आरोपी बरी


मुजफ्फरनगर । चर्चित सिपाही  शाकिर हत्याकांड के सभी 4 आरोपी सबूत के अभाव में बरी कर दिए गए हैं। शाकिर की 18 मई 2011 को पुलिस लाइन से अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। 

गत अप्रेल 2011 को सिविल लाइन थानेमें तैनात सिपाही शाकिर का अपहरण कर गोली मारकर हत्या के सनसनी खेज मामले में स भी चार आरोपी म्रतक की   पत्नी रेशमा ,सास इशरत जहां ,एक वकील भारतवीर व अमित को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी करदिया है  जब कि मामले के एक आरोपी सिपाही रामबीर की सुनवाई के दौरान मौत होचुकी है मामले की सुनवाई  ज़िला ज़ज़ च्यवन प्रकाश की कोर्ट में हुई बचाव पक्ष की ओर से वकील चन्दरवीर सिंह व  वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने पैरवी की। एम रहमान

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...