मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव तुलसीपुर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। इसका अधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर से जारी किए गए सीएम के कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मई दिन बृहस्पतिवार को सवेरे 11:00 बजे लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से अमौसी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें