गुरुवार, 25 मई 2023

तीन घंटे इंतजार और तीन मिनट रुकी वंदे भारत



मुजफ्फरनगर। देहरादून से आनंद विहार के लिए चली वंदे भारत ट्रेन आज करीब 4:10 पर यहां पहुंची तो यहां पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी ट्रेन के साथ यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । बड़ी संख्या में लोग इसके स्वागत में मौजूद थे। इससे पहले रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक मंच सजाया गया था जिस पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, रेलवे बोर्ड के सदस्य सुनील सिंघल, प्रदीप शर्मा  के अलावा रेलवे के अधिकारी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, राहुल गोयल, अचिंत मित्तल, रमेश खुराना, विवेक बालियान, राजकुमार कालरा, पवन अरोरा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों को 1:00 बजे बुला लिया गया था और वे लगातार 4:00 बजे तक ट्रेन के आने का इंतजार करते रहे। बैंड की धुन पर ट्रेन का स्वागत किया गया तथा गुलाब की पंखुड़ियां उड़ा कर चुका अभिनंदन किया गया। बड़ी संख्या में लोग इस मौके पर प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने और फोटो खींचने के लिए उतावले नजर आए। उन्होंने इसे छूकर इसको देखा और इसका स्वागत किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...