सोमवार, 29 मई 2023

यूक्रेन की युवती को हरिद्वार में प्रेम जाल में फंसाया, मुजफ्फरनगर में ढूंढने पहुंची


मुजफ्फरनगर। हरिद्वार घूमने के लिए आई यूक्रेन की युवती को एक युवक से प्यार हो गया। दोनों का प्यार कई महीने तक परवान चढ़ता रहा। आरोप है कि युवक उससे ठगी कर रफूचक्कर हो गया। युवक के बताए पते के आधार पर युवती स्कूटी से बरुकी गांव पहुंच गई, लेकिन युवक नहीं मिला। निराश युवती हरिद्वार लौट गई है।

खुद को यूक्रेन निवासी बता रही एलिना कई महीने पहले हरिद्वार घूमने के लिए आई थी। इसी दौरान उसकी हरिद्वार में दुकान चला रहे युवक से मुलाकात हो गई। दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। आरोप है कि कुछ दिन बाद युवती की उसकी आईडी और अन्य सामान लेकर हरिद्वार से रफूचक्कर हो गया है। उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। युवती पिछले कई दिनों से उसकी तलाश में इधर-उधर घूम रही है।

युवती के मुताबिक युवक अपना गांव बरुकी बताया करता था। उसने गांव का नाम नेट पर सर्च किया। उसी के माध्यम से वह स्कूटी से शनिवार को गांव बरुकी पहुंची। रविवार को विदेशी युवती के आने की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। युवती ने दुभाषिए के जरिए पुलिस को अपनी आपबीती बताई। साथ ही उसने प्रेमी का फोटो दिखाकर उसका अता-पता भी जानना चाहा, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई। ग्रामीणों ने युवती को बताया कि इस नाम का एक गांव बिजनौर जिले में है। मगर, वह वहां ना जाकर युवती हरिद्वार लौट गई।

बरूकी गांव जाते वक्त कासमपुरा गांव से थोड़ा आगे युवती की स्कूटी खराब हो गई। स्कूटी खराब होने पर उसने पास के ही एक सिख समुदाय के परिवार से संपर्क किया और उन्हीं के यहां रात बिताने की बात कही। रविवार को परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...