सोमवार, 29 मई 2023

बिंदल पेपर मिल में भीषण आग से भारी नुकसान


मुजफ्फरनगर। उत्तर भारत की सबसे बड़ी पेपर मिलों में शुमार बिंदल पेपर मिल में आज सुबह आग लग जाने से भयंकर नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि सुबह आग लगने से एक यूनिट पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई ।


भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल में आज सुबह भयानक आग लग गई। आग की लपटें फैलती  चली गई, जिससे उन्हें काबू करने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। फैक्ट्री की अपनी कि अपनी मशीनों के साथ-साथ दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। इसे काबू करने में घंटों का समय लग गया। बताया जाता है कि आग से बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक इसकी क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया तथा आसपास की कई फैक्ट्रियों सेभी गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए घंटों परिश्रम किया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। नई मंडी पुलिस व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...