शुक्रवार, 19 मई 2023

शनि जयंती पर महाआरती और पंचामृत अभिषेक


मुजफ्फरनगर। शनि जयंती व वट अमावस्या के अवसर पर चरथावल मोड़ स्थित सिद्ध पीठ श्री शनि धाम मंदिर के प्रांगण को फूलों से सजाया गया और सवेरे से ही भक्तों का सैलाब यहां पूजा अर्चना में जुटा रहा ! सवेरे के समय सर्वप्रथम मानव कल्याण परिषद के सौजन्य से प्रेम प्रकाश अरोड़ा व अन्य साथियों द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ! उसके उपरांत यज्ञ हवन एवं महाआरती हुई इसके मुख्य यजमान अशोक तायल सपरिवार रहे ! बाद में शनि जयंती के अवसर पर मंदिर प्रांगण में भगवान शनि देव के जन्मदिन के उपलक्ष में केक काटा गया और भक्तों को वितरित किया गया ! इस बीच भगवान शनिदेव का पंचामृत अभिषेक हुआ जिसमें २१ यजमानों ने शनिदेव को नील घी बुरे से उनका अभिषेक किया और बाद में ५६ भोग के द्वारा शनिदेव का भोग लगाया गया ! छप्पन भोग के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया ! जो देवांश के सौजन्य से संपन्न हुआ शनि जयंती वट अमावस्या के बारे में समस्त पूजन कार्य आदि है पंडित केशवानंद संतोष मिश्रा सिद्ध पीठ वाले गुरुजी प. संजय कुमार द्वारा संपन्न कराए गए और इस कार्य में सतीश आशीष शिवा अमित का उल्लेखनीय योगदान रहा ! मंदिर प्रांगण में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सिद्ध पीठ वाले गुरुजी प. संजय कुमार ने वट वृक्ष की महत्ता एवं शनि जयंती की महिमा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि शनि कितना लोकप्रिय है और मानव के कल्याण को प्राथमिकता देता है इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से ललित मोहन शर्मा शरद कपूर लक्ष्मी नारायण शैलेंद्र शर्मा मुकेश चैहान नरेंद्र पवार आदि लोग मौजूद रहे ! शनि जयंती वट अमावस्या के अवसर पर शनि धाम के प्रांगण में सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र होती रही और यह क्रम देर शाम तक जारी रहा ! आमंत्रित श्रद्धालुओं का स्वागत शरद कपूर द्वारा किया गया !

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...