गुरुवार, 18 मई 2023

मुजफ्फरनगर रिटायर्ड पीएसी का जवान पर जानलेवा हमला, गम्भीर

 



मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा गांव में रिटायर्ड पीएसी का जवान को सरेआम फावड़े से बुरी तरह काट डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जरीफ अंसारी खुद ही थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। घायल गरीबदास को तत्काल ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। फिलहाल उसे गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है। 

पूरा मामला सिखेड़ा थाना इलाके के सिखेड़ा गांव का है। दलित गरीबदास पीएसी का जवान रह चुका है और फिलहाल रिटायर्ड होने के बाद गांव में ही खेतीबाड़ी कर रहा है। गुरूवार की दोपहर वो गांव में स्थित एक पेस्टीसीड्स की दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। उसी दौरान करीब 12 बजकर 11 मिनट पर गांव का ही जरीफ अंसारी हाथ में फावड़ा लेकर आया और गरीबदास पर ताबड़तोड़ फावड़े से वार करने शुरू कर दिए। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वो वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल भागा। हालांकि उसे एक ग्रामीण ने फावड़ा छीनकर रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वो रूका नहीं और सीधा सिखेड़ा थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। बुरी तरह से घायल गरीबदास को तत्काल ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया, जिसके बाद गांव वालों ने उसे भोपा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

ये पूरी दुस्साहसिक वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जरीफ अंसारी ने किस कदर गरीबदास पर हमला किया। एक-एक करके जरीफ ने गरीबदास पर कुल 3 बार हमले किए। पहले हमले में फावड़े से चार वार किए, दूसरे में तीन और चौथे हमले में दो वार किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...