शुक्रवार, 26 मई 2023

बीएजेएमसी तथा एमएजेएमसीप्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित


मुजफ्फरनगर। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक पाठ्यक्रम बीएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर तथा परास्नातक पाठ्यक्रम एमएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फल में छात्र मेहताब आलम ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, मंतशा ने 81 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान, खुशी ने 79.2 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।  वही परास्नातक पाठयक्रम एमएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर में ज़बीनाज और ग्रेसी राज द्वारा संयुक्त रूप से 82.4 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, रोहित श्रीवास्तव ने 81 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा स्पर्श गोयल व इशिका द्वारा संयुक्त रूप से 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक बीएजेएमसी तथा परास्नातक पाठ्यक्रम एमएजेएमसी के प्रथम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उच्च श्रेणी प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं। सभी सफल विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों माता-पिता कॉलेज एवं विभाग द्वारा प्रदान किए गए शैक्षिक वातावरण एवं मार्गदर्शन को अपनी सफलता का श्रेय दिया। 

इस अवसर श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने जानकारी देते हुए बताया पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठयक्रम का लाभ विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी मे तो सहायक है ही साथ ही सिविल सेवा की तैयारी को आसान बनाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर है। विद्यार्थी प्रिंट और टीवी पत्रकारिता के साथ-साथ विज्ञापन, जन सम्पर्क लेखन, फिल्म निर्माण, स्क्रिप्टिंग आदि क्षेत्रों में अपने भविष्य को नई उड़ान दे सकता है। उन्होंने विद्यार्थियो की सफलता पर बोलते हुए कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी विभाग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विभाग और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार का क्षेत्र एक गंभीर क्षेत्र है। इस क्षेत्र में बडी जागरूकता के साथ कार्य करना पडता है। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा, डा0 पूनम शर्मा, सचिव चेयरमैन परवीन कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, डीन मैनेजमेंट डॉ सौरभ मित्तल, एडमिशन इंचार्ज नीतू सिंह, विभाग की प्रवक्ता शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा, कहकशाँ मिर्जा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...