शनिवार, 27 मई 2023

श्री राम कॉलेज में श्री नारद जयंती एवं हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के सभागार कक्ष में विश्व संवाद केंद्र के सौजन्य से श्री नारद जयंती एवं हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में श्री राम

ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन प्रोफेसर एससी कुलश्रेष्ठ अध्यक्ष के रूप में रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह प्रमोद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास भार्गव विभाग प्रचार प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सोशल मीडिया प्रमुख हेमू विक्रमादित्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर हुआ। कॉलेज के विभिन्न छात्र- छात्राओं शारदा, हुमेरा, सचिन आदि ने कार्यक्रम के विषय में विचार प्रस्तुत किए एवं उपस्थित व्यक्तियों को देव ऋषि नारद एवं पत्रकार बंधुओं के समाज में योगदान के बारे में बताया। विकास भार्गव ने पत्रकारिता के विभिन्न प्रकार जैसे सोशल, मीडिया प्रिंट, मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदुपयोग करने पर जोर दिया। नारद जी पूरी सृष्टि में भ्रमण करके देवता,मानव और असुरों में समन्वय स्थापित रखते थे उसी प्रकार से पत्रकार समाज में योगदान दें। प्रमोद कुमार ने नारद जी के सद्गुणों, सकारात्मक व प्रत्येक लोक, प्राणी पर उनका अपनत्व एवं अधिकार के द्वारा अच्छे बुरे का ज्ञान कराने का विस्तार पूर्वक वर्णन किया उन्होंने कहा हम सभी किसी भी पूजा पद्धति को मानने वाले हो उससे ऊपर मानव धर्म का पालन करने वाले होने चाहिए। इस विश्व में हजारों भाषाएं बोली जाती हैं तथा हजारों प्रकार के विचार के अनुसार कार्य होते हैं परंतु अलग-अलग भाषाएं होने पर भी केवल सकारात्मक विचार की स्वीकार्यता ही पूरे विश्व में है।भाषाओं का एकीकरण कार्य के करने के भाव से ही होता है। बान की मून का उदाहरण देते हुए कहा कि एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि विश्व संरक्षण का एकमात्र उपाय भारतीय संस्कृति ही है जो एकात्म मानववाद को प्रेषित कर सकती है। अध्यक्ष प्रोफेसर एस सी कुलश्रेष्ठ ने सभी विषयों को समावेशित करते हुए नारद जी के पद चिन्हों पर चलने का आवाहन करने को कहा। उन्होंने सरकार के द्वारा पत्रकारों को आर्थिक योजना संबंधित विषय रखने को भी कहा। श्री राम कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल एवं पत्रकारिता विभाग अध्यक्ष रवि गौतम,मयंक,शिवानी,कहकशा रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख योगेंद्र कुमार ,सह जिला प्रचार प्रमुख उपेंद्र कुमार व अजय कुमार ,राजीव कुमार, निशांत,राजीव,सीताराम,अभिषेक,अनंत,आशु,विनीत का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर व जिला कार्यकारिणी बंधु,जिले व नगर स्तर के पत्रकारिता से जुड़े पत्रकार बंधु व श्री राम कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी व अनुषांगिक संगठनों के प्रचार प्रमुख सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मीडिया संस्थान प्रेरणा द्वारा आयोजित फिल्म उत्सव प्रतियोगिता जिसमें विभिन्न विषयों पर डॉक्यूमेंट्री व लघु फिल्म आमंत्रित की गई हैं के पोस्टर का विमोचन मंच एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...