मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग द्वारा श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजज के प्रांगण में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय फैशन शो से पूर्व तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए ट्रेंड-2023 का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न थीम्स पर तैयार किए जा रहे परिधानों के डिजाईन्स की बारीकियों का अवलोकन करना एवं उन परिधानों को माॅडल्स द्वारा रैंप पर प्रदर्शित कर परिधानों को सही आंकलन एंव विशलेष्ण करना रहा।
संस्था के चेयरमैन डॅा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए परिधानों का अवलोकन एवं आंकलन करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर ललित कला विभाग के निदेशक डाॅ0 मनोज धीमान ने फैशन शो की जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ललित कला विभाग द्वारा फैशन के विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक रूप से मंच प्रदान करने के लिए तीन दिवसीय फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तारिख की घोषणा जल्द ही की जायेगी। फैशन डिजाईन को महत्व देते हुए उन्होंनंे कहा कि फैशन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हम नकार नहीं सकते। फैशन हमें जीना सिखाता है और हमारे जीवन स्तर को बेहतर बनाता है। जिसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों ने युवाओं और बच्चों को ध्यान में रखते हुए अपने कलेक्शन इन्डो पेसिफिक, ग्रेफिटी, सोलेन्डिस, मन्नत, फैशन बोनेन्जा, फैशन यूनियन, द वाओ फेक्टर ग्लोरी, स्पलेन्डीनेस, क्रिस्टल और नेचुरल, सिम्पलीफिकेशन, मैकरम, बंजारा, प्योरिटी इत्यादि थीम्स पर तैयार किए गये। इस दौरान श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजज के चेयरमैन डॅा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा प्रस्तावित फैशन शो में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को अपनी कमियों को दूर करने का मौका मिलेगा एवं फैशन शो के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए परिधानों के डिजाईन को बढ़ावा तथा डिजाईन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जनता के बीच रूचि पैदा होती है। फैशन शो विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच है जो परिधानों के डिजाईन की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
इस अवसर पर ललित कला विभाग के निदेशक डाॅ0 मनोज धीमान एंव प्रवक्ताओं में रजनीकान्त, बिनु पुंडीर, अनु, रीना त्यागी, मीनाक्षी काकरान, मयंक सैनी, अजीत कुमार, शर्मिष्ठा आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें