बुधवार, 31 मई 2023

अहिल्याबाई होल्कर को जयंती पर नमन किया


मुजफ्फरनगर । आज देवी अहिल्याबाई होलकर जयन्ती के शुभ अवसर पर देवी अहिल्याबाई होलकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने माता अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सत्यपाल सिंह पाल, पूर्व विधायक श्रीमती मिथलेश पाल, डॉ. देशबन्धु तोमर, रामनिवास पाल, पूर्व चेयरमैन डॉ सुभाष चन्द्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, रोहताश पाल,प्रदीप गुप्ता पीआरओ, मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल, शंशाक भारती, विपुल त्यागी, मोहित अग्रवाल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


मुजफ्फरनगर। किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने राज माता अहिलयाबाई होल्कर के 298 वे जन्मोतसव पर आज अहिल्याबाई चौक पर अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

 कमल मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि अहिल्याबाई ने विधवा महिलाओं और समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने समाज में विधवा महिलाओं की स्थिति पर भी खासा काम किया और उनके लिए उस वक्त बनाए गए कानून में बदलाव भी किया था।

 अहिल्याबाई के मराठा प्रांत का शासन संभालने से पहले यह कानून था कि, अगर कोई महिला विधवा हो जाए और उसका पुत्र न हो, तो उसकी पूरी संपत्ति राजकोष में जमा कर दी जाती थी, लेकिन अहिल्याबाई ने इस कानून को बदलकर विधवा महिला को अपनी पति की संपत्ति लेने का हकदार बनाया।इस अवसर पर डॉ बिजेंद्र बालियान, बिनोद बालियान, संदीप चौधरी, तुषार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...