शनिवार, 27 मई 2023

पहलवानों के समर्थन में रविवार को खाप चौधरी करेंगे दिल्ली

 


मुजफ्फरनगर । रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन करेंगे, लेकिन बृजभूषण शरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही महिला खिलाड़ियों के समर्थन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से खाप चौधरियों के साथ भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी पहले ही दिन नए संसद भवन को घेरने की योजना बना ली है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का कहना है कि बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला खिलाड़ियों की काल पर रविवार को कई राज्यों से खाप चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर एकत्रित होंगे। वहां से नए संसद भवन पहुंचकर महिला खिलाड़ियों के साथ प्रदर्शन में भाग लेंगे।

किसान क्रांति गेट पर एकत्रित होंगे यूपी के किसान: शनिवार दोपहर मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि महिला पहलवानों का धरना दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहा है। उस धरने के समर्थन में महिलाएं संसद भवन पर प्रदर्शन करने के लिए जाएंगी। उन्होंने कहा कि पता चला है कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के चारों बॉर्डर को सील किया है। जब हमें यह पता चला तो हमने कहा कि दिल्ली के चारों बार्डर पर अलग-अलग जगह जहां पर भी धरने चले हुए थे। उन्हीं प्वाइंट्स पर हम सब लोग एकत्रित होंगे। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह हमारा प्लान है और उत्तर प्रदेश के जो किसान है, किसान क्रांति गेट गाजीपुर बार्डर पर पहुंचेंगे। वहीं पर बैंठक करेंग, जहां से आगे चला जाएगा। उन्होंने बताया कि कल का कार्यक्रम मुख्य रूप से खाप चौधरियों का ही है, लेकिन इसमें यूनियन के लोग भी पहुंचेंगे। यह यूनियन भी तो खाप से ही हैं। इस प्रदर्शन में दिल्ली के चारों तरफ से लोग आएंगे। हरियाणा पंजाब राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोग जाएंगे और अपने अपने बॉर्डर पर सभी लोग जाएंगे और वहां से सभी एक साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांग रहेगी कि सरकार कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की पहले गिरफ्तारी करें, जिसके बाद जांच करती रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...