मुजफ्फरनगर। पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती मुजफ्फरनगर जिला द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में प्रातः 8:00 बजे आयोजित किया गया जिसमें मीरापुर इंटर कॉलेज के बच्चे भी शामिल थे व इसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशव पुरी मैं प्रातः 10:30 बजे मेधावी छात्र सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया इन दोनों ही कार्यक्रम में विपुल भटनागर चेयरमैन,इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुज़फ़्फ़रनगर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे जोकि सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरी के पूर्व छात्र भी हैं। उन्होंने इस अवसर पर अपने सुंदर विचारों से सभी छात्रों को अवगत कराया तथा अपने समय के किस्से भी छात्रों के समक्ष रखें उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षा के साथ साथ संस्कार,भारतीय संस्कृति, अनुशासन व चरित्र निर्माण भी करता है।
इस अवसर पर सीए अतुल कुमार अग्रवाल जिला संयोजक पूर्व छात्र परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा विद्यालयों में पूर्व छात्र परिषद के बारे में विस्तार से बताया गया तथा मेधावी छात्रों के साथ-साथ सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई , इस अवसर पर शलभ गर्ग - अध्यक्ष, अमित तायल -उपाध्यक्ष, अतिन संगल -कोषाध्यक्ष, विशाल गर्ग जी के साथ-साथ बहुत से पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारी तथा डॉ पुनीत सिंघल अध्यक्ष केशवपुरी विद्यालय भी उपस्थित रहे जिन्होंने छात्रों के मध्य अपने अपने विचार रखे तथा सभी को परीक्षा फल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। मंच संचालन विशाल गर्ग पूर्व छात्र के द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें