मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हैट पार्टी मना कर अपने हृदय की खुशी को सबके सामने प्रस्तुत किया। प्ले क्लास के छात्रों ने पंखों से अपनी हैट को सजाकर पहना, नर्सरी के छात्रों ने फूलों से सजा कर पहना, एलकेजी के छात्रों ने गुब्बारों से अपनी हैट को सजा कर पहना और यूकेजी के छात्रों ने एनिमल्स, चॉकलेट, टॉफी, फल और फूलों से सजा कर पहना तथा क्लास 1 के छात्रों ने भिन्न-भिन्न रंगों से सजा कर जुरेसिक पार्क व क्लास 2 के छात्रों ने बर्थडे हैट सजाकर पहने। इस प्रकार की भिन्न-भिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्रों को इन सभी चीजों से अवगत कराया गया ताकि छोटे-छोटे बच्चे इन सभी चीजों के बारे में जानकारी हासिल कर सके और भिन्न-भिन्न खाने के व्यंजनों का प्रयोग किया। सभी बच्चे अपने अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे थे। पार्टी में प्रज्ञान, अविराज वालिया, अर्जुन, अंशिका, आयात, देव सिंह, आरना, आफरीन, मायरा, वियान, जसमीत, अनाया, वरिया, अनन्या , दियान, इनाया, अयांश , तृषा ,सानवी, निया, अविका, सारा, आयशा, काशवी, आरव, रुद्रांश, हसन, नसरा, मलिक, अलाइना नूर, अब्दुल बसिथ, मोहम्मद जकी, नियति, शिवानिया, आलम, अहमद आदि सभी छात्रों ने पार्टी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी अध्यापकों ने और छात्रों ने सद्भावना के साथ मिलकर नृत्य किया और पार्टी का लुत्फ उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें