मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के ग्राम न्यामू में कबूतरबाजी में शर्त लगाते 16 अभियुक्तों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार करते हुए कबूतरबाजों के पास से हजारों की नगदी सहित कबूतर उड़ाने के सामान बरामद किया है।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी चरथावल क्षेत्र में चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने कबूतर बाजी पर शर्त लगाते 16 व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की है। चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामू में कबूतर बाजी को लेकर कुछ कबूतरबाजों के द्वारा शर्त लगाई जा रही है। तथा मौके पर भारी भीड़ उमड़ी है। सूचना पर चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसएसआई रेशम पाल सिंह एवं हिंडन चौकी प्रभारी नितिन कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मौके पर छापेमारी की पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए कबूतर बाजी पर शर्त लगा रहे मनव्वर पुत्र जुला हसन,शहनवाज पुत्र अहसान निवासी ग्राम लड़वा थाना तितावी,तालिब पुत्र इकरार, शाहिद पुत्र शहीद व आदिल पुत्र इकरार निवासीगण ग्राम अमीरनगर थाना तितावी, सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी रसीदगढ थाना थानाभवन शामली,दानिश पुत्र शाहआलम निवासी अमीरनगर,गुलजार पुत्र नूरहसन नि० मौ० नई बस्ती कस्बा व थाना चरथावल,सागर पुत्र वीरसैन नि० ग्राम मन्टी हसन पुर थाना थाना भवन शामली,राहुल त्यागी पुत्र ओमकैलाश निवासी न्यामू थाना चरथावल,गोविन्द पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम मन्टी हसनपुर थाना थानाभवन शामली,अनुज पुत्र ईशम सिंह नि० ग्राम मन्दी हसन पुर थाना थानाभवन जिला शामली,सिवासु पुत्र सुरेन्द्र नि० ग्राम मन्टी हसन पुर थाना थानाभवन,रवि पुत्र पालेराम नि0 रसीदगढ़ थाना थानाभवन,गुल्लू उर्फ गोलू पुत्र मोर हसन नि० बघरा थाना तितावी,अमजद पुत्र वहीद नि0 ग्राम चौकडा थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से 3220 रूपये तथा जमीन पर फैले नीले रंग का प्लास्टिक की बोरी से 11,500 रूपये कुल मौके से पुलिस के द्वारा 14720 रूपये तथा फड के पास से एक गोलाकार छतरी तथा कबूतर पकड़ने के लिए लोहे का पाईप तथा पाइप के साथ ही छोटे बड़े आठ पीतल के घूंघरू बधे है बरामद हुए हैं फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी है।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें