गुरुवार, 18 मई 2023

मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप का

 


मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन  द्वारा आज नगर पालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति भाजपा नेता और उद्यमी गौरव स्वरूप का उनके आवास पर जीत की बधाई देते हुए अभिनंदन किया गया। 

गौरव स्वरूप ने क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारियो और सदस्यों का अपने आवास पर स्वागत किया। एसोसिएशन के  निदेशक और सचिव मनोज पुंडीर और उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह ,इंदर माथुर और कोषाध्यक्ष एवं निदेशक संजय शर्मा , संयुक्त सचिव अजय जैन  ने मीनाक्षी स्वरूप को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद व्यक्त की कि अब मुज़फ़्फ़र नगर में अब पहले से बेहतर विकास होगा ओर मुज़फ्फ  नगर पालिका  एक आदर्श  और  भ्रस्टाचार  मुक्त  नगर पालिका बनकर  बनकर सामने  आएगा। मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन की और से संयुक्त सचिव रोहित चौधरी ,ओमदेब सिंह, विकास राठी, शिरीष वर्मा, आशीष भटनागर ,संजय चौधरी,मेहकार सिंह भी उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...