मुजफ्फरनगर । प्रेमी छाबड़ा को हराकर वार्ड 37 के नवनिर्वाचित सभासद अमित पटपटिया की नाले से छोटे बीजेपी ध्वज उठाकर साफ कर के सम्मान देने की वीडियो क्लिप लखनऊ पहुंची।
केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जी द्वारा वार्ड 37 सभासद अमित पटपटिया संजीव अरोरा को शाबाशी दी गई है पिछले दिनों आंधी तूफान से बीजेपी के चुनाव में लगे ध्वज कूडे व नाली मे इधर-उधर पड़े दिखाई दिए थे यह दृश्य जब अमित पटपटिया पवन अरोरा संजीव अरोरा जो कि बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं ने देखा तब उन्होंने पूर्व सभापति सोसाइटी राकेश ढींगरा के साथ में मिलकर बीजेपी ध्वज को सम्मान देते हुए सेवा की. इस वीडियो एवं कार्य को देखकर डॉक्टर संजीव बालियान जी ने आज अमित जी को इसके लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि अमित व टीम निश्चित रूप से समाज हित में कार्य करती रहेगी और आगे बढ़ेगी. उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं माननीय मोदी जी के प्रति आस्था रखते हुए राष्ट्र सेवा का रास्ता दिखाया. , टीम से अमित महेंद्रू,हितेश आनंद, डा. अनुज पटपटिया, ऋषभ जग्गा, शुभम अरोरा आदि साथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें