मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 के मेधावी छात्र-छात्राओं का पुरस्कृत करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ललित मोहन गुप्ता प्रभारी जिला वि़द्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज रसूलपुर, डॉ0 रणवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज कम्हेडा, कुशपुरी वरिष्ठ समाजसेवक, डॉ0 सोहनपाल प्रवक्ता राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर, समाजसेवी अनुज गोयल, हरेन्द्र सिंह, सचिन करानिया, वरिष्ठ समाजसेवक नादिर राणा, अनिल शास्त्री, पंकज धीमान, विनय यादव, डॉ0 राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति और प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बताया कि आज हम हाईस्कूल और इण्टरमीडिए बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ0 सोमपाल सिंह ने बताया कि किसी भी परीक्षा की तैयारी क्रमबद्ध तरीके से की जाती है। जो विद्यार्थी व्यवस्थित तरीके से दैनिक समय-सारणी बनाकर अध्ययन करता है, उसके मैरिट में आने के अवसर काफी बढ जाते है। यह पैटर्न सभी नीट, आई0आई0टी0, आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 जैसी बडी प्रतियोगिता में भी प्रभावी होता है।
डॉ0 राजीव ने छात्र-छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आप बडे भाग्यशाली हो क्योंकि आप सभी को आपके विद्यालय के सभागार में आपके परिजन, अतिथिगण और आपके शिक्षकगणों के मध्य सम्मानित किया जा रहा है ये आपकी मेहनत का फल है। उसके बाद कक्षा-10 के विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अनुसिंह, आंचल, रिया तथा कक्षा 10 की मेधावी विद्यार्थियों की सूची में सानिया, विकुल कुमार, अंशु, पलक, मानवी सैनी, भावना, वंशिका, चित्रा सैनी, संस्कार चौधरी, लक्ष्य, ख्याति माठियान, वंशिका खाटियान, विभोर कुमार, मोइन, अफसाजुबैरिया, अलिशा, मंयक पहाडवाल, लाइबा, रूबी, सानिया, प्रियांशु कुमार को अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर एवं पुरस्कार भेंट कर उपरोक्त सभी मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विनय यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि आज के समारोह में मेधावी शब्द आप लोगों के लिए प्रेरणा शब्द है, इसका अर्थ है सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थी कुशाग्र बुद्धि के धनी है मेरा आशीर्वाद है कि यह सफलता का क्रम आप सभी भविष्य में जारी रखेगें। अनिल शास्त्री ने विद्यार्थियों को बताया कि अपने जीवन आप सब कुछ बनना लेकिन पहले एक अच्छा इंसान बनना। अनुज कुमार ने विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का अहम भाव न रखने की शिक्षा दी और बताया सपने उनके साकार होते है जिनके सपनों में जान होती है। समाजसेवी कुशपुरी ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य रणवीर सिंह ने उनकी सफलता पर बधाई देते हुए अपने लेखन कौशल में लगातार सुधार करते रहने की सलाह दी। उसके बाद कक्षा-12 के विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तनु, शाहरेज राजा, आदेश तथा कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कृष्टि, आरिका, रिया कश्यप, तुषार, सुनिता यादव, सीमा, सलीहा, खुशनिगा, दिपांशी, मुस्कान, मौ0 जुबेर, लक्की खाटियान, मुस्कान को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर उपरोक्त सभी मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभारी ललित मोहन गुप्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मेरे प्यारे बच्चों ये अभी आपकी शुरूआत है, आप सबको पहले समय की कदर करनी सीखनी होगी जो क्षण आज है वह आपके जीवन में कभी लौटकर नहीं आयेगा, आप निरन्तर मेहनत करते रहें और अखबार पढने की आदत डाले जिससे आप दीन-दुनिया में क्या चल रहा है इस जानकारी से अवगत रहें। सपने वे नहीं होते जो नींद में देखे जाते है, सपने वे होते है जो आपको सोने नहीं देते। अतः अपने सपनों को साकार करने के लिए निरन्तर मेहनत करते रहें। आप सभी को मेरा बहुत-बहुत आशीर्वाद। आप इसी प्रकार सफलता का परचम लहरातें रहें। मंच का संचालन प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया ने किया।
अंत में प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व धन्यवाद किया कि आपने अपने बहुमूल्य समय से हमारे होनहार विद्यार्थियों के लिए समय निकाला। आप सभी बधाई के पात्र है। मैं हृदय की गहराइयों से आप सभी का बारम्बार धन्यवाद करता हूं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आचार्य सतकुमार, रजनी शर्मा, इन्दु सहरावत, आजाद सिंह, नितिन बालियान, जितेन्द्र कुमार, शुभम कुमार, अमित धीमान आदि सभी स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के माध्यम से किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें