बुधवार, 24 मई 2023

मुजफ्फरनगर में मलिन बस्ती के लिए मंजूर हुए 6.16 करोड़


 मुजफ्फरनगर। जिले की दस निकायों की अल्पविकसित बस्तियों और मलिन क्षेत्रों के कायाकल्प के लिए शासन ने छह करोड़ 16 लाख मंजूर किए हैं। प्रशासन से सड़कों के प्रस्ताव मांगे है।

डूडा के परियोजना अधिकारी सतीश गौतम ने बताया कि शहर की अल्प विकसित एवं मलिन बस्तियों के विकास को मूलभूत नगरीय सुविधाएं देने की कवायद चल रही है। हमारे जिले में दस निकाय हैं। मुजफ्फरनगर शहर में हाल ही 11 गांव शामिल हुए हैं। इसमें शहर से सटा काफी हिस्सा ऐसा है, जो अल्पविकसित है। सड़कों का जाल ठीक नहीं बिछा है। कुछ गलियों में सड़क ही नहीं है। मलिन बस्तियों की हालत भी खराब है। ऐसी ही स्थिति किसी अन्य निकाय में पाई जाती है तो वहां पर भी सड़क बनाई जाएगी। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शासन को 6.16 करोड़ के प्रस्ताव भेजे जाएंगे। जून माह में बजट मिलने की उम्मीद है। इसके बाद तुरंत कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...