गुरुवार, 25 मई 2023

तुलसीपुर में सभा को संबोधित किए बिना ही लौटे सीएम योगी आदित्यनाथ


मुजफ्फरनगर । सीएम योगी आदित्यनाथ बिना सभा को संबोधित किए वापस रवाना हो गए। 

हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुलसीपुर गांव के गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे, बत्तीस मान के भंडारे में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चादर चढ़ाने की रस्म में भी शामिल हुए। हालांकि सीएम योगी ने सभा को संबोधित नहीं किया और यहीं से वापस चले गए। सीएम योगी जिले में करीब 35 मिनट तक रहे। बताया गया कि तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी को संत समाज को संबोधित करना था।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल बत्तीस मान के पंच केशवानंद जी महाराज, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, एमएलसी वंदना वर्मा, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप आदि ने हेलीपैड पर सीएम योगी का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...