गुरुवार, 25 मई 2023

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 18 मिनट में किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल बुधवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं, ब्लड बैंक सहित वार्ड में भर्ती मरीजों की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार और सीएमएस डा. राकेश सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने 18 मिनट में निरीक्षण पूरा कर दिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल का बुधवार को जिला अस्पताल में निरीक्षण हुआ। बझेडी से कच्ची सड़क होते हुए वह जिला अस्पताल में करीब तीन बजे पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। सीएमएस डा. राकेश कुमार और संयुक्त कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संजीव लांबा ने राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर वहां के चिकित्सक और स्टाफ से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी में पहुंचने वाले मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली तथा कुछ कमियां होने पर उन्हें पूरा करने के सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार का निर्देश दिए। इसके वह वार्ड में पहुंचे, वहां भर्ती मरीजों से बात कर मिलने वाली सुविधाएं की जानकारी एकत्रित की। इस दौरान वहां रखी आक्सीजन मशीन न चलने पर उन्हें चालू हालत में कराने के निर्देश दिए। अंत में वह ब्लड बैंक में पहुंचे। वहां उन्होंने ब्लड की मात्रा और रक्तदाताओं की संख्या में अन्य कार्यों के बारे में जानकारी ली। करीब 18 मिनट में जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वह टीम के साथ निकल गए। इस दौरान सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार, सीएमएस डा. राकेश सिंह, डा. योगेंद्र त्रिखा,हारुन कुमार, संजीव लांबा, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...