थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कसियारा में रविवार सुबह हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया था। टूटने के बाद हाईटेंशन लाइन का तार खेतों पर पड़ा था। जिसकी ग्रामीणों ने बिजली घर में सूचना दे दी थी। बावजूद लाइन बंद नहीं की गई। रविवार शाम के समय गांव में टेलर मास्टर का काम करने वाले बृजेश की दो पुत्रियां छोटे भाई के साथ अपने खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं।
भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने बताया कि बृजेश की बड़ी बेटी 12 वर्षीय अनुष्का और छोटी बेटी 10 वर्षीय अवनी जैसे ही अपने छोटे भाई के साथ खेत में घुसी तो हाई टेंशन लाइन के तार से टकरा गई। दोनों बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना की जानकारी पर आसपास खेतों पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे।
बताया कि करंट लगने से बृजेश की बड़ी बेटी अनुष्का की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि अवनी को झुलसी अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। घटना से आक्रोशित गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अनिल सिरोही को तार टूटने की जानकारी दे दी गई थी। लेकिन उनके द्वारा लाइन बंद नहीं कराई गई। जिसके चलते बड़ा हादसा हो गया। मांग की गई कि ऊर्जा निगम अवर अभियंता को निलंबित कर मृतक बच्ची के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें