रविवार, 2 अप्रैल 2023

पूर्वी पाठशाला का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ


मुजफ्फरनगर। स्थानीय पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त कर रहे बालक बालिकाओं  में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वाले शत प्रतिशत विद्यालय में हाजिर रहने वाले स्वच्छता के प्रति सचेत और पर्यावरण की रक्षा के लिए विद्यालय परिसर में कार्य करने वाले तथा अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने वाले बालक बालिकाओं के लिए विद्यालय परिवार की ओर से परीक्षाओं की समाप्ति के बाद आज पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें नगर खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि पधारे तथा प्रमुख गांधी विचारक होती लाल शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य कुल इस समारोह की अध्यक्षता की राष्ट्रीय पुरस्कर आचार्य सीताराम सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम का संचालन किया और विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं इंचार्ज श्रीमती हिमानी रानी समस्त अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया और बालक बालिकाओं को उपहार स्वरूप पानी की बोतल लंच बॉक्स रबर कटर पेन पेंसिल कलम कॉपीकिताब इत्यादि प्रदान किए जिला आचार्य कुल के अध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह उपाध्यक्ष चौधरी देवराज एवं पंडित शिव कुमार धीमान तथा सहयोग भारती फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती ममता चौधरी और महासचिव श्रीमती पूनम मार्शल एवेम अल्का सैनी ऐडवोकेट बतौर विशिष्ट अतिथि सहभागिता की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती हिमानी रानी ने इस अवसर पर सभी अतिथियों के अलावा शिक्षिका शहनाज बानो रश्मि कौशिक आयशा भोजन माता शीला और रजनी कार्यालय लिपिक नीलेश एवं रेहान को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अपने वक्तव्य में खंड शिक्षा अधिकारी ने पूर्वी पाठशाला परिसर की शिक्षिकाओं की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा केस पाठशाला में अनुशासन स्वच्छता और कर्तव्यनिष्ठा देखने को मिलती है जो सुना जाता है वह यदि दिखाई भी दे तो यह अच्छा संदेश समाज के लिए जाता है जिला आचार्य कुल परिवार की ओर से सरकारी विद्यालयों में बालक बालिकाओं की प्रगति के लिए किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की भी खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी जी ने सराहना की कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती हिमानी रानी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया उनके द्वारा नित्य निरंतर विद्यालय प्रगति के सोपान ओं की ओर असर रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...