गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

बाला जी जयंती पर ये छोटा सा उपाय देगा शनि दोष से मुक्ति


शनि के प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए भगवान बाला जी की जयंती पर यह छोटा सा उपाय सब दोषों से मुक्ति प्रदान करेगा। ज्योतिष के अनुसार इस समय में मकर, कुंभ और मीन राशि पर साढ़ेसाती चल रही है। मकर राशि के जातकों पर साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है। वहीं, कुंभ राशि के जातकों पर दूसरा चरण चल रहा है। जबकि, मीन राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का प्रथम चरण चल रहा है। इसके अलावा, तुला और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया चल रही है। साढ़ेसाती लगने से मानसिक, आर्थिक और शारीरिक परेशानी होती है। व्यापार में नुकसान होता है। परिवार में कलह की स्थिति बनी रहती है। साथ ही शादी विवाह में भी बाधा आती है। अगर आपकी राशि भी इनमें एक है, तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन ये उपाय जरूर करें।

-शनि की साढ़े साती और शनि की ढैया से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन कर और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें। उनकी कृपा से समस्त दुखों का नाश होता है।

-हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को कुमकुम और नारियल अर्पित करें। वहीं, हनुमान के चरणों में अर्पित सिंदूर को अपने माथे पर लगाएं।

-शनि की साढ़ेसाती और ढैया से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन पूजा के समय चमेली या तिल के तेल का दीपक जलाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से शनि की बाधा दूर होती है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...