पटना। बिहार के नालंदा जिले में हिंसा में एक व्यक्ति की मौत के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा। जिले के बिहारशरीफ के पहाड़पुर के पास दो पक्षों में कहासुनी के बाद फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से 30-40 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में दो पक्षों के एक-एक को गोली लगी, जिसमें 17 साल के गुलशन की मौत हो गई। एक धार्मिक भवन में आग लगाने की सूचना के साथ ही उपद्रव इतना बढ़ा कि तनाव पर काबू पाने के लिए धारा 144 से काम नहीं चला। पटना प्रमंडल के कमिश्नर कुमार रवि और आईजी राकेश राठी नालंदा में कैंप कर रहे हैं। पहाड़पुर में अचानक हिंसा भड़क गई। धारा 144 की जानकारी के बावजूद दो पक्षों के बीच खुलकर फायरिंग होने लगी।
शनिवार को हुई गोलीबारी में मो. ताज और गुलशन नाम के व्यक्ति को गोली। दोनों अलग-अलग पक्ष के लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद हंगामा बढ़ता ही गया। रात करीब साढ़े आठ बजे गुलशन की मौत हो गई। इस बीच कुछ उपद्रवी तत्वों ने एक धर्मस्थल भवन में आग लगा दी। हालांकि, समय रहते आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया। आगजनी की इस घटना के बाद जगह-जगह हिंसक वारदातें होने लगीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें