गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

सुरेंद्र नगर के चारू जैन आत्महत्या मामले में सनसनीखेज आरोप


मुजफ्फरनगर । सुरेंद्र नगर के चारू जैन आत्महत्याकांड में मायके वालों ने दहेज हत्या के साथ यह भी सनसनी खेज आरोप लगाया है कि पुलिस को दिया गया चारू का सुसाइड नोट फर्जी है। 

भरतपुर राजस्थान निवासी नरेंद्र जैन ने बताया कि उसकी बेटी चारू जैन की शादी मुजफ्फरनगर में सुरेंद्र नगर नई मंडी निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू के साथ कुछ वर्ष पहले हुई थी। बताया कि उन्होंने शादी में 20 लाख रुपए का दान दहेज दिया था। बावजूद पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर उनकी बेटी का उत्पीड़न करते आ रहे थे। आरोप है कि कुछ दिन पहले भीड़ की बेटी के साथ मारपीट की गई थी।

उन्होंने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया की उन्हें जानकारी मिली थी कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया। इस पर उन्होंने चारू जैन के ससुराल वालों को उसका शव मोर्चरी भेजने से मना किया था। बावजूद उन लोगों ने शव को मोर्चरी भेज कर पोस्टमार्टम करा दिया। आरोप है कि चारू जैन ने उत्पीड़न से परेशान होकर सुसाइड किया। नरेंद्र जैन का आरोप है कि जिस सुसाइड नोट को चारू जैन का बताकर पुलिस उन्हें दिखा रही है। वह लेख उनकी बेटी का नहीं है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र रावत का कहना है कि मामले में पुलिस जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...