सोमवार, 3 अप्रैल 2023

अतीक को जेल में झाडू लगाने और भैंसें नहलाने का काम सौंपा


अहमदाबाद । साबरमती सेंट्रल जेल में बंद यूपी के माफिया अतीक अहमद को झाड़ू लगाने के साथ भैंसें नहलाने का काम सौंपा गया है । इसके लिए उसे प्रतिदिन 25 रुपये भी मिलेंगे। उमेश पाल अपहरण मामले में सश्रम उम्रकैद की सजा के बाद अतीक जेल में कैदी नंबर 17052 के तौर पर रह रहा है। झाड़ू लगाने और भैंसें धोने के साथ ही उसे बढ़ई का काम भी करना होगा। इसके साथ ही खेती भी करनी होगी और अन्य मवेशियों का भी ध्यान रखना होगा। अतीक को कैदियों वाले दो जोड़ी कपड़े दिए गए हहैं। इसमें सफेद कुर्ता, पैजामा, टोपी और गमछा भी शामिल है। अतीक का बैंक खाता भी खोल दिया गया है, जिसमें उसे दिहाड़ी के तौर पर मिलने वाले 25 रुपये जमा कराए जाएंगे। अतीक को जेल में अकुशल कारीगर की श्रेणी में रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...