मुजफ्फरनगर । पीड़िता की ओर से उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने मुज़फ्फरनगर आकर कोर्ट में बहस की ओर बताया कि अभियोजन पक्ष अपनी कहानी साबित करचुका है एडीज (विशेष अदालत पोक्सो 2) के ज़ज़ अंजनी कुमार सिंह ने सुनवाई कल तक के लिये स्थगित कर दी कल बचाव पक्ष अपनी बहस करेगा
अभियोजन कहानी के अनुसार गत 2013 को ग्राम लांक में मुज़फ्फरनगर दंगे के दौरान एक महिला के साथ तीन लोगों दुवारा सामुहिक वलात्कार का आरोप है एसआई टी ने मामले की जांच कर तीन आरोपियों कुलदीप, महेश वीर,व सिकंदर के विरुद्ध आरोप कोर्ट में दाखिल किया था सुनवाई के चलते कुलदीप की मोंत होगई थी।मामले में पीड़िता सहित 7 गवाहों के बयान होचुके हैं मामले की सुनवाई अंतिम दौर में है।
एम रहमान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें