गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

भगवान बाला जी की रथ यात्रा जयघोष के साथ शुरू


मुजफ्फरनगर। भगवान बालाजी के जयघोष के साथ आज भव्य स्वर्ण रथ पर सवार होकर भगवान बालाजी की रथयात्रा नगर यात्रा के लिए निकली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जयकारों से उनका अभिनंदन किया।

 श्री बालाजी धाम भरतिया कॉलोनी से आज सुबह भगवान बाला जी की रथ यात्रा शुरू हुई। इस अवसर पर स्वर्ण रथ पर सवार भगवान बालाजी शहर में दर्शन देने के लिए निकले। मंदिर में भव्य आरती के बाद भगवान बालाजी को रथ पर विराजमान किया गया। वहां केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा एसएसपी संजीव सुमन के अलावा वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। श्रद्धालु अपने हाथों से भगवान बालाजी के रथ को रस्सों से खींच रहे थे। इस भव्य रथ यात्रा में कई बैंड तथा भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। तमाम स्थानों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...