मंगलवार, 21 मार्च 2023

इन राशियों के लिए कुछ खास ला रहे हैं नवरात्र


चैत्र नवरात्रि का पर्व 22 मार्च से शुरू होगा। इस बार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत पांच ग्रहों की युति से हो रही है। ऐसे अद्भुत संयोग में सूर्य, चंद्रमा, गुरु, बुध और वरुण एक साथ मीन राशि में रहेंगे और कन्या राशि पर दृष्टि डालेंगे। इन ग्रहों की युति बहुत की शुभ मानी जा रही है। मीन राशि में ग्रहों की स्थिति से बुधादित्य, गजकेसरी और हंस योग बनेगा। आइए जानते हैं पांच ग्रहों की युति से किन राशियों को विशेष लाभ होगा।

मिथुन राशि राशि के जातकों को ग्रहों की युति से लाभ होगा। करियर में कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। मां दुर्गा की कृपा से व्यापार में लाभ होता दिखाई देगा। घर और परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। अपनों की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है।

कर्क राशि वालों पर ग्रहों की युति का शुभ प्रभाव रहेगा। नौककरी में प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। मां दुर्गा की कृपा से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

कन्या राशि के जातकों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। इस चैत्र नवरात्रि में वाहन और सोना-चांदी खरीदने का योग बन रहा है। कारोबार में तरक्की होगी। जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें निश्चित सफलता मिलेगी।

वृश्चिक राशि के जातकों को व्यापार में लाभ होगा। लंबित काम पूरे होंगे। प्रोफेशनल लाइफ में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। शादी होने की भी संभावना है। निवेश के लिए समय अच्छा है। खर्चे नियंत्रण में रहेंगे। 

जानिए विभिन्न राशियों का फलित

मेष राशि : यह काल पुरुष की प्रथम राशि है. मेष राशि वाले जातकों के लिए सामान्य रूप से नवरात्रि शुभ रहेगी. सूर्य बुध और गुरु बारहवें भाव में हैं. शक्ति साहस और ऊर्जा का अपव्यय होगा. कामकाज में मन नहीं लगेगा. दुर्गा चालीसा. दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ करें लाभ मिलेगा. हनुमान चालीसा आपके लिए अनुकूल रहेगी.

वृषभ राशि :आय के स्रोत बढ़ेंगे. स्थान में तीन तीन महत्वपूर्ण ग्रह हैं. अतः इनकम बढ़ेगी. जीवन में अनुकूलता रहेगी.

मिथुन राशि : परिश्रम से कार्य बनेंगे. कार्य सिद्धि तक व्यस्तता रहेगी. उलझने सुलझेंगी. संपूर्ण नवरात्रि काल में गणेश जी की पूजा करना लाभदायक रहेगा.

कर्क राशि :चैत्र शुक्ल नवरात्रि आपके लिए अनुकूल है. भाग्य साथ देगा. माता पिता की सेवा करें. तीर्थ यात्रा के योग हैं. परिश्रम से कार्य बनेंगे. भाग्य साथ देगा. रचनात्मकता से लाभ. भगवती की आराधना करें. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

सिंह राशि:स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही ना बरतें और रोगों को गंभीरता से लें. किसी भी किस्म की लापरवाही ठीक नहीं होगी. वर्जिश व्यायाम प्राणायाम ध्यान से करें. महामृत्युंजय मंत्र का नियमित रूप से पाठ करें आपको लाभ मिलेगा.

कन्या राशि: मित्रों का साथ मिलेगा. मित्रों की मदद से कार्य सिद्ध होंगे. रचनात्मकता से लाभ मिलेगा. भागीदारी में कार्य करना उत्तम रहेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे.

तुला राशि:धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे. आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी. शत्रु पक्ष आप पर भारी पड़ सकते हैं, कूटनीति से काम करें.

वृश्चिक राशि: चैत्र नवरात्रि साधना अनुष्ठान के लिए शुभ है. मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. मंत्र का उच्चारण शुद्धता से करें. व्रत उपवास करने से लाभ मिलेगा.

धनु राशि: मातृ पक्ष से लाभ मिलेगा. माता की भरपूर सेवा करें. यात्रा के योग बन रहे हैं. सावधानीपूर्वक निर्णय लें. महामृत्युंजय मंत्र का नियमित पाठ करना श्रेष्ठ होगा.

मकर राशि:पराक्रम बढ़ेगा. अधिकार और आत्मविश्वास से मन प्रफुल्लित रहेगा. ध्यान योग आसन में मन लगाएं. प्राणायाम से लाभ और कुटुंबी जनों के मध्य सम्मान बढ़ेगा.

कुंभ राशि: वाणी का संतुलित उपयोग करें. धन प्राप्ति के योग. परिवार में सामंजस्य बैठाकर चले.

मीन राशि:व्यक्तित्व का निखार होगा. बाधाएं दूर होंगी. परिश्रम से कार्य सिद्ध होंगे. रचनात्मकता से लाभ मिलेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...