मुजफ्फरनगर । उत्तराखंड के निवासी प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। युवक की मौत हो गई जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
नई मंडी इलाके में सड़क किनारे खड़ी कार में प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। युवक की मौत हो गई। मृतक अमरदीप जायसवाल उत्तराखण्ड के देहरादून के केदारपुरम का रहने वाला था और शादीशुदा था। वहीं युवती पलव्वी (25-वर्ष) देहरादून के इंद्रेश नगर की रहने वाली है। दोनों 2 दिन पहले घर से फरार हुए थे।
बुधवार दोपहर पुलिस की कॉल जाने के बाद परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी मिली। अमनदीप की बहन, बहनाई और अन्य परिचित जिला अस्पताल पहुंचे। मगर, सभी ने चुप्पी साध रखी थी। नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अमनदीप फाइनेंस का काम करता था। पल्लवी भी उसके पास ही कार्यालय में काम करती थी। दोनों ही दो दिन से लापता थे। युवती के परिजनों ने तो देहरादून के थाना डालनवाला में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस बारे में भी नई मंडी कोतवाली पुलिस ने डालनवाला पुलिस को सूचना दी है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अमनदीप शादीशुदा था। उसकी एक पांच वर्षीय बेटी है। उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। गृह क्लेश में वह घर से बिना बताए गया था। कहां और किसके साथ गया था? यह परिजनों को जानकारी नहीं थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें