मुजफ्फरनगर। जिले की 61 सहकारी समितियों के 267 संचालक पदों के लिए शनिवार को हुए मतदान के बाद देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए गए। भाजपा की हार पर भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत और विजयी संचालकों ने खुशी मनाई। नतीजों के बाद संचालकों की मान-मनौव्वल का सिलसिला शुरू हो गया। सभापति और उपसभापति के संभावित दावेदारों ने संपर्क साधना शुरू कर दिया है। रविवार को चुनाव होगा। भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन ने भी अपना-अपना गणित साधना शुरू कर दिया है।
शनिवार सुबह 10 से शाम चार बजे तक जिले की 61 समितियों पर 267 पदों के लिए मतदान कराया गया। समिति सदस्यों ने कतार में खड़े होकर मतदान किया। दिनभर केंद्रों पर मतदाताओं की आवाजाही लगी रही। शाम चार बजे के बाद कड़ी निगरानी में मतगणना कराई गई, जिसके नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।
सभापति और उपसभापति के लिए रविवार को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिकतर जगह भाजपा और गठबंधन के समर्थकों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। एआर को-ओपरेटिव रत्नाकर ने बताया कि रविवार को सभापति और उपसभापति का चुनाव होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें