गुरुवार, 23 मार्च 2023

रमजान में चलेगा रोजे और इबादत का दौर


मुजफ्फरनगर । जुमे से रमजान का महीना शुरू हो रहा है। इसके लिए तराबी और इबादत के साथ कल सुबह सहरी होगी। मस्जिदों में इसकी पूरी तैयारी है। 

रमजान के महीने में रोजाना नमाज अदा करना अनिवार्य है। इसके लिए रोजे रखने के साथ-साथ रोजाना पांचों वक़्त की नमाज जरूर अदा करें।


-वक्त पर सहरी और इफ्तार करें।


-खुदा की इबादत अधिक से अधिक करें।


-सहरी और इफ्तार के लिए खाने पीने की चीजें दान करें।


-कई लोगों का मानना है कि रोजे रखने के बाद स्नान नहीं करना चाहिए। आप रोजा रखने के दौरान स्नान कर सकते हैं। आप चाहे तो नमाज अदायगी से पहले स्नान कर सकते हैं।


-इस्लाम में दान को जकात कहते हैं। रोजे रखने के दौरान अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा जरूर दान करें। जथा शक्ति तथा भक्ति भाव से जरूरतमंदों को दान दें। उन्हें इफ्तार में खाना खिलाएं।


-अगर आपके पास पर्याप्त समय रहता है, तो रोजे रखने के दौरान कुरान पढ़ें।


क्या न करें


-रोजे रखने के दौरान धूम्रपान न करें।


-दिनभर उपवास रखें। मगरिब अजान से पहले कुछ भी न खाएं।


-किसी भी व्यक्ति के प्रति द्वेष की भावना न रखें।


-रोजा रखने के दौरान दिन के समय में दवा का सेवन न करें। बीमार व्यक्ति को रोजा न रखने की इजाजत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...