मुजफ्फरनगर। गंडासा मारकर पिटबुल की हत्या कर दी गई। पुलिस ने पिटबुल के मालिक की तहरीर पर एक हत्यारोपी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मादा श्वान को पोस्टमॉर्टम के बाद जमीन में दफना दिया गया।
चरथावल के गांव आलमगीरपुर निवासी नितिन पुंडीर ने पिटबुल नस्ल की एक मादा श्वान पाला था। इसका नाम उन्होंने जिम्मी रखा हुआ था। नितिन ने बताया कि जिमी प्रतिदिन सुबह घर से निकल कर शौच को जाती थी। जिसके साथ उनका बेटा भी जाता था। बताया कि गुरुवार सुबह जिमी घर से बाहर निकली तो पड़ोस के रवि कुमार पुत्र मूलचंद ने उस पर गंडासे से हमला बोल दिया। नितिन ने पुलिस आरोप लगाया कि रवि ने जिम्मी के सिर पर गंडासे से कई वार किये। जिसके कुछ देर बाद ही जिम्मी ने दम तोड़ दिया। इसके पहले गंभीर घायल होने पर वह जिम्मी को सरकारी पशु चिकित्सालय ले गए लेकिन उसका कोई लाभ नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने आरोपी रवि कुमार पर थाना चरथावल में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि जिम्मी के हत्या के बाद रवि ने उन्हें धमकी भी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें