मुजफ्फरनगर । हड़ताल खत्म होने के बाद जिले में बिजली विभाग के सभी अधिकारी काम पर लौट आए और ज्यादातर स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए तीनों कर्मचारी भी छोड़ दिया।
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में लग गई। इसके बाद शहर में ज्यादातर स्थानों पर विद्युत आपूर्ति चालू हो गई। अगले दो-तीन घंटे में शहर व जिले भर की बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। देहात में भी रात्रि तक बिजली आपूर्ति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बिजली हड़ताल खत्म होने के बाद तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को तलब किया और उन्हें तुरंत बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी बिजली घरों पर नियुक्त करके अपने सामने बिजली सुचारू कराने के निर्देश दिए। सभी टीमों ने आपूर्ति बहाल करने का काम तेजी से शुरू कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें