मुजफ्फरनगर। शहर में ट्रैफिक पुलिस ने नावल्टी टाकीज चौराहा एक बार फिर बंद कर दिया,जिससे गुस्साए व्यापारियों ने सडक पर जाम लगाकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि नावल्टी टॉकीज चौराहे को फिर से बंद करने के उपरांत ट्रैफिक विभाग की हठधर्मिता के चलते उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,अंसारी रोड इकाई अध्यक्ष सुभाष मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा नावल्टी टाकीज चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन व हंगामा किया। इस दौरान व्यापारियों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद रहीं और सड़क जाम कर धरना देकर बैठ गए। प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में कोई व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं कर सकता है जाम व हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और व्यापारियों को शांत किया,इस दौरान शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान द्वारा व्यापारियों को एस पी सिटी के बुलावे पर वार्ता के लिए कहा गया जिसके पश्चात एस पी सिटी के साथ व्यापारियों की वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कल हमारे द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर व्यापारियों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें