मुजफ्फरनगर । देश में कहीं भी चांद दिखने की पुष्टि हुई तो 23 से रमजान शुरू हो जाएंगे। चांद न दिखने की सूरत में 23 मार्च को चांद देखा जाएगा और तब 24 मार्च से रमजान होंगे।
रमजान मुबारक का महीना 23 मार्च से शुरू हो सकता है। 22 मार्च की शाम चांद देखने के साथ रमजानुल मुबारक महीने का आगाज होगा। ऐसे में शहर के मुस्लिम क्षेत्रों में रौनक शुरू हो गई है। खालापार में रमजान महीने में सहरी में इस्तेमाल होने वाली सिवंई, खजला और डबल रोटी तैयार होने लगी हैं। जो शहर के साथ आसपास के जिलों में सप्लाई होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें