लखनऊ– नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची घोषित होने के बाद अब भाजपा ने प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया की शुरू कर ही है. भाजपा मेयर, सभासद और चेयरमैन पद के प्रत्याशियों के टिकट को प्रदेश स्तर पर घोषित करेगी. नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभासदों को टिकट देने का फ़ैसला जिलों की रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्रीय स्तर पर किया जाएगा. भाजपा ने चुनाव की तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी. पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव संयोजक और ज़िला प्रभारी पहले ही घोषित कर दिए हैं.
बता दें, भाजपा ने नगर निकाय चुनावों में जीत हासिल करने के लिए डिप्टी CM बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य व सभी कैबिनेट मंत्रियों के दौरे तय किए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 ज़िलों में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, UP बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह लगातार बैठकें कर रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें