सत्यप्रकाश रेशू ने हाईवे नेशनल हाईवे कैरी डोर वेरी फेयर के सौंदर्य करण का प्रोजेक्ट केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बतलाया तो उन्होंने कंधे पर हाथ रख कर बात की व सौंदर्यकरण के प्रोजेक्ट को समझा।
दिल्ली में CII के प्रोग्राम में सत्यप्रकाश ने नितिन गडकरी के समक्ष देश में बन रही सड़कों के सौंदर्यकरण हेतु एक योजना विकसित की। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल पर आधारित है। जिससे हाईवे पर चलते हुए कोई भी व्यक्ति आसानी से लोकल पहचान से जुड़ सकता है। जैसे कोई व्यक्ति मेरठ से मुजफ्फरनगर आते हुए निर्धारित स्पीड पर मेरठ के 1857 के आजादी आंदोलन, मुजफ्फरनगर के गुड, खतौली के गन्ना मिल, शुक्रताल के भागवत स्थल से जुड़ जाएगा। साथ ही प्रतिवर्ष 5 लाख से ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में भी तेजी से कमी आएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सत्यप्रकाश रेशू के प्रस्तुतीकरण को देखकर स्वयं को बात करने से नहीं रोक पाए । अपने पास बुला कर बाएं कंधे पर हाथ रख कर बात कि। अपने घर अकबर रोड आने का निमंत्रण दिया साथ ही 6 अप्रैल को मुजफ्फरनगर आने की संभावना जताई।
नितिन गडकरी ने सत्यप्रकाश रेशू के 400 करोड़ के मल्टीपल सड़क सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट को समझा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हुए एमओयू की बात भी गहनता से जानी। सत्यप्रकाश रेशू का मानना है कि हाईवे सौंदर्यकरण एमओयू भारत के 140 करोड निवासियों के लिए माइंड स्टोन का काम करेगा। क्योंकि मथुरा से पहले मथुरा, बनारस से पहले बनारस, अयोध्या से पहले अयोध्या, हरिद्वार से पहले हरिद्वार का फील जनमानस में आने लगेगा।
नितिन गडकरी को यह भी बताया गया कि हाईवे प्रोजेक्ट को मध्य प्रदेश सरकार को भी भेजा गया है सरकारी अप्रूवल के बाद और प्रदेशों को भी भेजा जाएगा। इस प्रॉजेक्ट से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
तैयार की गई सौंदर्यकरण योजना का Ppt. Link - shorturl.at/suEPU QR code & YOUTUBE LINK - https://youtu.be/N_0Oatflm4k QR code जिसे आप भी समझ कर अपना योगदान कर सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें