सोमवार, 20 मार्च 2023

सलमान खान को धमकी के बाद बढ़ी सुरक्षा


नई दिल्ली। सलमान खान को एक मिले एक धमकी भरे ईमेल के बाद, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और मोहित गर्ग के खिलाफ मुंबई की ब्रांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। ईमेल में मोहित ने लॉरेंस बिश्नोई के हालिया इंटरव्यू का जिक्र किया जो उसने तिहाड़ जेल से दिया था। उसने बताया कि गोल्डी, सलमान खान से आमने-सामने बात करना चाहता हैं।

आपको बता दें कि लॉरेंस के हालिया इंटरव्यू में, गैंगस्टर ने दावा किया कि सलमान खान का अहंकार टूट जाएगा। धमकी भरा मेल शनिवार दोपहर सलमान खान के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भेजा गया था। बांद्रा पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के अनुसार, सेंडर मोहित गर्ग की आईडी से थी और लिखा था, "गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। (लॉरेंस बिश्नोई का) इंटरव्यू देखा ही लिया होगा।" उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख ले। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना, फेस टू फेस करना हो, वो भी बता देना। 

मेल मिलने के बाद प्रशांत ने पुलिस की मदद ली और बांद्रा में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर बिश्नोई, बराड़ और गर्ग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी आपराधिक धमकी और खतरनाक इरादे के आरोप में दर्ज की गई है। बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "इन धमकियों के आधार पर, सरकार ने हाल ही में अभिनेता की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। वह पहले भी बिश्नोई गिरोह के रडार पर रहा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...