शनिवार, 18 मार्च 2023
प्रदेश से लेकर मुजफ्फरनगर तक त्राहि त्राहि, मुजफ्फरनगर नई मंडी क्षेत्र को कब मिलेगी बिजली भाई
मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल के बाद देर रात आसमान से बरसी मुसीबतों की बारिश ने भी हड़ताल पर बैठे विद्युत कर्मियों का साथ दिया। जिसके बाद से जिले की विद्युत आपूर्ति पिछले 24 घंटे से अभी तक अपने ढर्रे पर नहीं आई है। क्षेत्रों में तो पानी की आपूर्ति भी चरमराई हुई है। प्रशासन के वादों के बावजूद भी शहर की विद्युत व्यवस्था अभी तक सुचारू रूप से नहीं चल पाई है। जिले सहित शहर के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बिलबिलाए लोगों ने प्रदर्शन किया तो वहां भी उन्हें पुलिस की लाठियों का सामना करना पड़ा। जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने के लिए लगातार प्रयासरत है परंतु देर रात के आंधी तूफान ने विद्युत व्यवस्था को इस तरीके से चौपट कर दिया है कि अभी तक सुचारू करने की स्थिति पैदा नहीं हो पाई, हालांकि शहर के कुछ हिस्सों में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई परंतु नई मंडी, गांधी कॉलोनी, बचन सिंह कॉलोनी सहित देहात क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद है। प्रशासन से हुई वार्ता में उन्होंने बताया था कि जल्द ही शहर सहित देहात की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से सुचारू कर दी जाएगी परंतु उनके द्वारा दिया गया आश्वासन भी रात 10:30 बजे तक खोखला होता नजर आया। प्रदेश सरकार द्वारा हड़ताल पर बैठे विद्युत कर्मियों सहित संविदा पर विद्युत कर्मी उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों पर एस्मा लगा कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से भी हड़ताल पर विद्युत कर्मी अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए वहीं दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा द्वारा शाम 6:00 बजे तक अपने-अपने विद्युत आपूर्ति ग्रहों पर पहुंचने की चेतावनी जारी की गई थी परंतु संविदा कर्मियों के प्रदेश के निर्देशन में हो रही हड़ताल बदस्तूर जारी रही। ऐसी स्थिति में प्रदेश सहित मुजफ्फरनगर जिला भी विद्युत आपूर्ति के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें