बुधवार, 22 मार्च 2023

शारदेन स्कूल चिल्ड्रन विंग्स के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा



मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल के ऑडिटोरियम में प्ले,  नर्सरी, एलकेजी ब्लू के बच्चों ने आज विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई। समारोह के आरंभ में एलकेजी के निशिता, शिविका, वैदिक, वामिका,आयांश, राघव, गौरांश ,भार्गवी ने अपने मधुर आवाज में गायत्री मंत्र प्रस्तुत किया।  अथर्व, मायरा ,अलिमा ,काव्या, आयांश ने इंग्लिश प्रेयर गाकर सभी अभिभावक को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। तो वही युग ने आज की ताजा खबर सुना कर सबको प्रसन्न कर दिया। अनाया मित्तल, अयांश, राघव, शिविका, निशिता 'तीन रंग का झंडा' और 'स्वच्छ भारत पर बहुत ही सुंदर और स्वच्छता का संदेश देते हुए लघु नाटिका प्रस्तुत किए। 'टू लिटिल डिकी बर्ड' और 'मंकी एंड द कैप सेलर' अविका अनाया अविराज वैदिक अरहम अयांश ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।बन्नी बैलून में गौरांश तो पपेट शो एंड द ग्रास हॉपर में अलिमा  की प्रस्तुति मनमोहक थी। इमरान, मायरा ,शिविका, अलिमा सेव ट्री पर भी बहुत ही मनमोहक अंदाज से प्रस्तुति की। कौशिकी ने स्काई इज फॉलिंग डाउन एक्टिंग के साथ कहानी सुनाई सभी अभिभावक अपने बच्चों के अभिनय, नृत्य देखकर बहुत ही खुश हो रहे थे तथा प्रत्येक बच्चों को सम्मानित करते समय उनके माता-पिता तथा दादा दादी के साथ फोटो भी लिए जा रहे थे जो एक यादगार पल के साथ हमेशा उनके और हमारे साथ रहेगा।स्कूल के  प्रबंधक' श्री विश्व रतन जी'नन्हे-मुन्ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया । सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या 'श्रीमती धारा रतन जी' ने  कहा कि यह प्रस्तुति विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...